बारात लेकर आया था पिकअप वाहन
छिंदवाड़ा:- हर्रई थाना अंतर्गत दूल्हा देव मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों की चीख निकल आई। जानकारी में हर्रई थाना प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे दूल्हा देव मंदिर के पास ट्रक क्रमांक MP07NB6432 के द्वारा खड़ी पिकअप क्रमांक MP28G0922 पर जोरदार टक्कर मार कर खड़े वाहन पर चढ़ा दिया गया। इस हादसे में पिकअप चालक बिस्तु पिता किशन लाल कहार उम्र 32 वर्ष निवासी बटकाखापा की मौके पर मृत्यु हो गई। दरअसल पिकअप वाहन बारात लेकर आया हुआ था। वाहन में सवार सभी बाराती दूल्हा देव घाटी में पूजन के लिए उतर गए थे, इसी दौरान यह बड़ा हादसा हुआ। फिलहाल मृतक का पीएम हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। साथ हीं ट्रक को हर्रई थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

