खबर का असर
तहसील परिसर में पहुंचा नगर पालिका का पानी टैंकर
सच की आंखें अखबार में प्रकाशित खबर के बाद जागा प्रशासन
जुन्नारदेव ---- तहसील परिसर में पानी उपलब्ध न होने संबंधी समाचार सच की आंखें अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने स्वतः ही इसका संज्ञान लिया और इसके बाद तहसील परिसर में दूर दराज के ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों के लिए पीने का पानी मुहिया कराया गया। तहसील परिसर में वर्तमान में पीने के पानी हेतु नगर पालिका का पानी टैंकर उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब हो कि तहसील प्रांगण में गर्मी के दौरान पीने के पानी की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है वैकल्पिक रूप से नगर पालिका का पानी टैंकर वर्तमान में खबरों के प्रकाशन के बाद उपलब्ध कराया जा रहा है समस्त क्षेत्रवासियों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है की तहसील परिसर में पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था बनाई जाए जिससे आमजन इस व्यवस्था का लाभ ले सके फिलहाल गर्मी के दौरान यह टैंकर कितने लोगों की प्यास बुझाता है यह देखने का विषय है। क्योंकि बीते दिनों भी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान तहसील परिसर में पानी टैंकर खड़ा किया गया था और उसके बाद टैंकर वापस जाने के उपरांत कोई व्यवस्था पीने के पानी की नहीं बनाई गई थी।

