सेवानिवृत्ति एसडीओपी अवस्थी को दी गई विदाईनगर की जनता का स्नेह व प्रेम मिला - के के अवस्थी
सेवानिवृत्ति एसडीओपी अवस्थी को दी गई विदाई
जुन्नारदेव- नगर में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में पुलिस की सेवा के दौरान यहां चुनौती नहीं अपितु आनंद का एहसास किया गया है। दरअसल इस क्षेत्र की तासीर प्रेम, सद्भाव व परस्पर सहयोग की है। यही कारण रहा है कि मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे आमजन व खासजन का सदैव सहयोग मिलता रहा। उक्त उद्गार सेवानिवृत्त एसडीओपी केके अवस्थी ने स्थानीय श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित इस समारोह में उन्हें तिलक लगाकर व पुष्प हार अर्पित कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष चंद्रकुमार चौरसिया व पदाधिकारीयो के द्वारा उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के सदस्य पंडित अनिल परसाई, पंडित जयवंत तिवारी (मुन्नू महाराज), अभिषेक तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, आलोक मुखर्जी, स्वरूप भट्टाचार्य, सुरेश भोला सोनी, संतोष बड़ोनिया, नानेंद्र शर्मा, मनीष चौरसिया, काशी झड़बड़े, योगेश साहू, राकेश जैन, नितिन बत्रा, सुरेश बोरकर, दिनेश बडोनिया, डॉक्टर ठाकरे, आयुषी बड़ोनिया, आशा आम्रवंशी, संजू कहार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

