विशेष रुचि के साथ स्कूली बच्चे पहुंचते हैं वॉलीबॉल खेल मैदान
नगर में वॉलीबॉल के जनक स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा द्वारा रखी गई थी शिविर की नींव
जुन्नारदेव ----- नगर सहित समूचे विधानसभा क्षेत्र और जिले का सबसे बहुचर्चित वॉलीबॉल शिविर का शुभारंभ 1 मई बुधवार से नगर के शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में प्रारंभ हो चुका है। यह शिविर बीते 34 वर्षों से लगातार जुन्नारदेव शहर में संचालित किया जा रहा है जो जिले का सबसे पुराने शिविरों में से एक है। इस शिविर में प्रतिवर्ष 300 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र पाते हैं 9 खेल मैदाने में लगभग 50 से अधिक वॉलीबॉल के माध्यम से यह शिविर संचालित होता है। इस शिविर की नींव रखने वाले स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 11 रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित वॉलीबॉल खेल मैदान से रखी गई थी। वर्तमान में उनके शिष्य इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं और नगर में इस प्राचीन परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।
वॉलीबॉल शिविर के प्रमुख प्रशिक्षक का कार्यभार वरिष्ठ खिलाड़ी डॉक्टर पी अजवानी को सौपा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह 17 वर्ष की उम्र में ही वॉलीबॉल खेल से जुड़ गए थे। स्वर्गीय शर्मा जी कोच के मार्गदर्शन में वॉलीबॉल खेलना शुरू किया था सभी मैदानी पारिवारिक कार्यों से इस दौरान जुड़ाव बना रहा उनके स्वर्गवास के पश्चात वॉलीबॉल की विरासत को आगे बढ़ने का प्रयास ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल शिविर के रूप में पिछले 34 वर्षों से निरंतर बनाए हुए नगर के बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जिसमें उनका खेल की बड़ी चीजों के साथ-साथ शैक्षणिक सामाजिक पारिवारिक योग एवं अन्य कलाओं से अवगत कराया जाता है प्रमुख प्रशिक्षक का कार्यावर उनके स्वर्गवास के पश्चात ही डॉक्टर अजवानी को मिला उनके सुपुत्र अनुरोध शर्मा एवं अनुराग शर्मा के साथ उनके शिष्य गण जिसमें अनेक नाम शामिल है इस शिविर में मुख्य कर्णधार की भूमिका निभा रहे हैं इस कैंप का सफल संचालन वर्तमान में भी जारी है।
आयुष यदुवंशी, कक्षा 10 वीं
मैं पिछले 4 वर्षों से वॉलीबॉल कैंप अटेंड कर रहा हूं कैंप के कारण ही मैं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया और कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलने का मुझे अवसर भी मिला इसलिए मैं प्रयास करता हूं कि इस कैंप में , मैं हमेशा सहभागिता करूं ।
कु. दिशा गुलबाके कक्षा 11 वीं
मैं पिछले 6 वर्षों से वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर अटेंड कर रही हूं इसके कारण मैं एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन कर पाई और मुझे कई स्थानों पर खेलने जाने का भी अवसर मिला वॉलीबॉल शिविर से मुझ में नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ, जो मुझे आगामी जीवन में उपयोगी साबित होगा । इसी कारण मैं चाहती हूं कि मैं इस कैंप का हमेशा हिस्सा बनूँ ।

