छिन्दवाड़ा/ 11 मई 2024/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचौरई के ग्राम हर्राढाना में पालाचौरई के सरपंच श्री मुकेश उईके द्वारा पीएचई विभाग के माध्यम से हर्राढाना में पानी के लिये बोर करवाया जिससे पानी की समस्या का समाधान हो गया है जिसके लिये ग्रामवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
पालाचौरई सरपंच श्री मुकेश उईके द्वारा पीएचई विभाग के माध्यम से हर्राढाना में पानी के लिए बोर करवाया गया जिससे पानी की समस्या का समाधान हो गया है, वहीं जल्द ही सड़क व अन्य समस्या का समाधान किए जाने की भी बात कही।

