अमरवाड़ा में थावड़ी गौ-शाला जमुनियाकला का आकस्मिक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ /कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिन्दवाड़ा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस विकासखण्ड अमरवाड़ा में थावड़ी गौ-शाला जमुनियाकला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.मयंक परवारी भी साथ में थे ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि गौ-शाला में 143 गौ-
वंश पाये गये व 20 ट्रॉली भूसा एवं 25 बैग स्वर्णदाना पाया गया। उन्होंने गोबर खाद को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिये और गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने के लिये कहा। गोबर से विभिन्न उत्पाद जैसे कण्डे, गौ-काष्ट का निर्माण व गौ-उत्पाद बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के लिये भी संचालक को निर्देश दिये । गौ-शाला में उचित साफ-सफाई पाई गई। उन्होंने पानी के टांके को चूने से पुताई करने के लिये कहा व गर्मी में पशुओं की उचित देखभाल करने के लिये संचालक को निर्देश दिये।

