जुन्नारदेव - नगर के वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर में एक ऑटो चालक बुरी तरह शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से ऑटो भाग रहा था। इसी दौरान गोलाई के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क किनारे बैठी गाय बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय वार्ड वासियों की सूचना पर पशु चिकित्सा योगेश सैमुएल मौका स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने गाय का उपचार किया। इस दौरान गाय का पैर बुरी तरह जख्मी होने के कारण पशु चिकित्सक के द्वारा उसे काटा गया और उचित उपचार किया गया। इस दौरान वार्ड के राजेश यदुवंशी, पंडित विकास चाटे, राजेश भमरकर, मनीष शिववंशी, रूपेश साहू द्वारा पशु चिकित्सक की सहायता की गई। पशु चिकित्सक की तत्परता और उचित उपचार के लिए वार्ड वासियों ने उन्हें धन्यवाद भी प्रेषित किया।

