सुभाष नबलु साहू ने किया आत्मदाह का वीडियो जारी
12 मई 2024 दिन रविवार को पुलिस थाना उमरेठ प्रांगण में आत्मदाह की चेतावनी
उमरेठ नेहरू चौक के किराना व्यापारी सुभाष उर्फ नबलु साहू के घर एवं दुकान में दिनांक 31 अगस्त 2022 की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे जब परिवार एक ही कमरे में गहरी नींद में सोया हुआ था किन्ही अज्ञात आरोपियों ने षडयंत्र रचकर भीषण धमाकेदार आगजनी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें साहू परिवार के 5 लोग आग में बुरी तरह झुलस गये थे। जिसमें साहू परिवार के तीन बच्चों की तड़फते हुये जाने जा चुकी है तथा दोनों पति पत्नी का वर्तमान तक नागपुर के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किये जाने पर सुभाष नबलु साहू ने बारंबार माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, मानव अधिकार आयोग, सीबीआई से पत्राचार कर उन्हें घटना की जानकारी देकर प्रकरण पंजीबद्ध कराकर अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर गिरफ्तार करने का निवेदन किया। बावजूद इसके कार्यवाही ना होने पर क्षेत्रीय विधायक ने मामले को विधानसभा प्रश्न लगाकर सरकार को अवगत कराया, सुभाष नबलु साहु ने खुद मुख्यमंत्री निवास भोपाल जाकर मुख्यमंत्री जी से कार्यवाही के लिये निवेदन किया तत्पश्चात सुभाष नबलु साहु ने माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतोष व्यक्त कर कार्यवाही कराने की मांग की तब जाकर घटना दिनांक से 9 माह बीत जाने पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
वर्तमान में घटना को 21 माह बीत चुके हैं फिर भी पुलिस अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर गिरफ्तार करने में असफल रही है जिससे सुभाष नबलु साहू द्वारा बारंबार स्वयं उपस्थित होकर एवं पत्राचार के माध्यम से सीबीआई की जांच कराने तथा घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुये अपने मृतक बच्चों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है।
सुभाष नबलु साहू ने कोई कार्यवाही ना होने पर एक माह पूर्व पुलिस को 12 मई 2024 को पुलिस थाना प्रांगण में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

