ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही आ रही सामने
जुन्नारदेव ----- नगर की समीपस्थ ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के पवित्र धार्मिक स्थल पहले पायरी विशाला मंदिर में इन दिनों चारों ओर गंदगी का आलम पसरा हुआ है। ग्राम पंचायत सहित जन भागीदारी समिति द्वारा उचित साफ सफाई व्यवस्था ना बनाए जाने के चलते अब इस पवित्र देवस्थली पर गंदगी अंबार लग गया है। जल कुंड में भी कीचड़ और गंदे कपड़े का ढेर लगा हुआ है वहीं पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से सेल्फी प्वाइंट के सामने लोग अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं जिससे हजारों की लागत से बना यह सेल्फी प्वाइंट मात्र शोभा की सुपारी बन गया है। इन दिनों यहां आवारा कुत्ते आराम करते नजर आ रहे हैं। जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई व्यवस्था और सुविधाओं के लिए यहां लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं किंतु शासन प्रशासन के इन रूपयों का दुरुपयोग होता नजर आ रहा है। विशाल के ग्रामीणों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने जुन्नारदेव विशाला में साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाने की मांग की है।

