श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन आज़
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 23 मई से 31 में तक डोल मोहल्ला खैरवानी में किया जा रहा है। शिव महापुराण की कथा कथा वाचक पंडित अश्विनी भाई त्रिवेदी गुजरात राजकोट के मुख्य बिंदु से सुनाई जाएगी तथा आयोजन लखनलाल आरसिया, नरेश आरासिया, सुरेश आरसिया व आरसिया परिवार ने धर्म प्रेमी बंधुओ से शिव महापुराण कथा में उपस्थित होकर श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

