जुन्नारदेव ----- वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर जारी है धूप और तपिश से हर किसी का हाल बेहाल है ऐसे में जहां समाज सेवी संस्थाएं लगातार आम जनों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ जैसी अनेकों मुहिम चला रही है वहीं जुन्नारदेव क्षेत्र के तहसील कार्यालय में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल की उपलब्धता न होना समस्या का कारण बन रहा है। ग्रामीण अंचलों से आने वाले गरीब ग्रामीण तहसील परिसर में पेयजल उपलब्ध न होने के कारण पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं। गरीब ग्रामीणों के पास इतना पैसा भी नहीं होता कि वह पानी खरीद कर पी सके ऐसे में तहसील परिसर से आसपास की होटलों सहित जनपद परिसर पहुंचकर वे अपनी प्यास बुझाते हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान तहसील परिसर में पानी का टैंकर था उपलब्ध ---- वर्तमान में तहसील के कर्मचारियों सहित ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग पेयजल की समस्या से परेशान है। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान तहसील परिसर में नगर पालिका का पानी टैंकर उपलब्ध था, किंतु चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के उपरांत पानी टैंकर भी वापस चला गया। अब वर्तमान में पीने के पानी का कोई भी विकल्प तहसील परिसर में उपलब्ध नहीं है। तहसील परिसर में लगा एकमात्र हैंडपंप भी वर्तमान में बोर में मोटर डालने के बाद खत्म हो गया है, जिससे अब ग्रामीण अपनी प्यास कैसे बुझाए इस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
प्याऊ लगाने की उठी मांग ---- ग्रामीणों का कहना है कि यदि तहसील परिसर में पीने के पानी का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो शासन प्रशासन द्वारा तत्काल ही प्रयोग की व्यवस्था बनाई जानी चाहिए, जिससे तहसील परिसर में पहुंचने वाले ग्रामीण और नगरवासी पेयजल संबंधी समस्या से निजात पा सके। फिलहाल तहसील परिसर में पेयजल संबंधी कोई भी व्यवस्था उपलब्ध न होने से क्षेत्रवासियों में खासा रोष दिखाई दे रहा है।

