पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा वाहन चालक सहित एक महिला को आई चोट
सहित एक महिला को आई चोटजुन्नारदेव --- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोरकुंड के पास गोलाई में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मिली जानकारी अनुसार पिकअप वाहन में गेहूं की बोरियां रखी हुई थी, इसी दौरान मुख्य सड़क पर गोलाई के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन चालक और एक महिला को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया। मिली जानकारी अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 3830 मंगलवार दोपहर में अनियंत्रित होकर पलटने से वहां को क्षति होने की घटना सामने आई है, जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है स्थानीय राहगीरों द्वारा घायल लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

