अवैध रेत भर रही दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ाई, ट्रैक्टर छोड़ भागे उत्खनन करता
जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन कर माफिया चांदी काट रहे थे। शुक्रवार शाम को पुलिस, खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई के बाद अवैध रेत का उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात्रि कट्टा नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रेत माफिया विक्रय हेतु बाहर लाने की फिराक में थे इसी दौरान मौका स्थल पर खनिज अधिकारी स्नेहलता ठवरे, जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल, तहसीलदार प्रीति पटेल व जुन्नारदेव पुलिस थाने का बल पहुंचा, जहां पर अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत तस्कर ट्रैक्टर ट्राली छोड़ भागे। पुलिस द्वारा रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया है, वही रेत तस्कर बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं।
आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही बिना नंबर प्लेट के चल रहे उत्खनन वाहन ----- खनन माफिया लगातार अवैध रूप से रेत का परिवहन बिनाऔ नंबर की ट्रैक्टर ट्रालियों से डालने से कर रहे हैं इन पर कार्यवाही का ना होना आरटीओ विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जहां पर इतनी बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर ट्रॉली मुख्य सड़कों पर धड़ले से दौड़ रही है और इन पर मुख्य सड़कों पर कार्यवाही करना होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रालियों का भी अवैध उत्खनन में हो रहा उपयोग ---- समूचे जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के छोटे बड़े नदी नालों में कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रालियों का उपयोग भी अवैध रेत उत्खनन के कार्य में किया जा रहा है ग्रामीण अंचलों के रेत माफिया भी इस संपूर्ण कार्य में संलिप्त है। यदि प्रशासन अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकना चाहता है तो निश्चित ही सबसे पहले कृषि कार्य के लिए उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्राफियां जो इस अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त है उन पर कार्यवाही करनी होगी साथ ही बिना नंबर प्लेट के उत्खनन करने वाले वाहनों पर भी करवाई होना चाहिए जिसके बाद ही अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य रोका जा सकेगा।

