चरित्र संदेह बना हत्या का कारण
जुन्नारदेव - रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामले में पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टा और लकड़ी से पीटपीट कर हत्या कर दी और इसके तुरंत बाद वह समीप के खेत में लगे बेर के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। यह घटना जुन्नारदेव विकासखंड मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत घुट्टी के ग्राम उमरिया फदाली की है। घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव पुलिस के आला अधिकारी अपने दल-बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए थे। पुलिस ने इस बेहद संगीन मामले का मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जुन्नारदेव विकासखंड मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत घुट्टी के ग्राम उमरिया फदाली का निवासी मानिक पिता महादेव ग्यासवंशी (उम्र 40 वर्ष) पेशे से ड्राइवर था। ड्राइवर का कार्य करने वाले मानिक का अपनी पत्नी के साथ सदैव विवाद होता रहता था। रविवार सुबह दोनों के बीच हुए विवाद ने खूनी रंग ले लिया, जब पति मानिक ने पास ही रखे सिलबट्टे से अपनी पत्नी ममता ग्यासवंशी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के सर पर क्रूरतापूर्वक दे मारा। इसके बाद पास रखी लाठी से ही पत्नी के प्राण निकलने तक उसे जमकर मारता रहा। पत्नी ममता की जान निकल जाने के बाद आरोपी पति अपने इस कृत्य से घबरा गया था और आनन-फानन में वह लगभग 300 से 400 मीटर दूरी पर स्थित खेत में लगे बेर के पेड़ में फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। जुन्नारदेव पुलिस को इस घटना की जानकारी लगते ही वह मौका स्थल पर जहां पर प्रभारी एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक राकेश सिंह बघेल एवं उनके दल बल के द्वारा जांच कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर छिंदवाड़ा से एफएसएल के दल को भी बुलाकर अपनी कार्रवाई पूरी की है। वहीं देर शाम को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था। एवं

