हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत भूराभगत जन्मोत्सव
जुन्नारदेव ---- गुरुवार 16 में को ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा के भूराभगत में संत भूराभगत का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन एवं भूरा भगत सेवा समिति द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम संत भूरा भगत की महा आरती की गई इसके पश्चात महा प्रसाद भंडारे का वितरण मंदिर परिसर में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान संत भूरा भगत के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वह भक्तिकालीन संत के रूप में विख्यात थे जो भगवान शिव के परम भक्त थे चौरागढ़ यात्रा के पूर्व संत भूरा भगत के दर्शन उपरांत ही आगे की यात्रा पूर्ण की जाती है संत भूरा भगत को भगवान शिव के परम भक्तों में स्थान प्राप्त है। कार्यक्रम के उपरांत सांगा खेड़ा भूरा भगत में जारी शिव महापुराण कथा का बखान पंडित विनय महाराज द्वारा किया गया जिसमें भगवान शिव विवाह की कथा उनके द्वारा सुनाई गई तथा श्रवण करने बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

