स्टेशनरी व यूनिफॉर्म विक्रेताओं को बांटे गये टोकन नंबर
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के आदेशानुसार आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में आगामी तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुस्तक एवं यूनिफॉर्म मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनिफॉर्म एवं पुस्तक विकेताओं के रजिस्ट्रेशन के बाद स्टॉल के टोकन नंबर का आवंटन, लॉटरी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल की उपस्थिति में किया गया। इसमें कुल 25 स्टेशनरी व 9 यूनिफॉर्म विक्रेताओं को टोकन नंबर बांटे गये।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिला स्तरीय तीन दिवसीय पुस्तक एवं यूनिफॉर्म मेले का आयोजन 11 से 13 मई प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक स्थानीय शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में किया गया है। मेले में पुस्तकें, गणवेश, बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, रजिस्टर आदि सभी स्टेशनरी रियायती दरों में उपलब्ध रहेगी। मेले का शुभारंभ 11 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी विद्यार्थियों, पालकों एवं जागरूक नागरिकों से अपील की है कि इस तीन दिवसीय पुस्तक एवं यूनिफॉर्म मेले में उपस्थित होकर अपने लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री क्रय करें तथा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में सहायक संचालक श्री पी.एल. मेश्राम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अशरफ अली, एमएलबी के प्राचार्य श्री भारत सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री अवधूत काले, लेखापाल श्री दिनेश वर्मा एवं सभी दुकान संचालकगण उपस्थित थे।

