जुन्नारदेव ----श्रीराम संकीर्तन समिति जुन्नारदेव द्वारा जिले की शान और देश के वीर जवान, बलिदानी,वीर सेनानी विक्की पहाडे़ को संकीर्तन समिति ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिले का सपूत और भारत मां का लाल , वायुसेना के कारपोरल विक्की पहाडे़ जो कि कश्मीर के पूंछ जिले मे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले का शिकार हुए एवं मां भारती की रक्षा मे अपना सर्वोच्च बलिदान देकर जिला छिंदवाड़ा का नाम देश मे रोशन कर दिया। उनके इस बलिदान को शत शत नमन करते हुए श्री राम संकीर्तन समिति ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं बलिदानी विक्की पहाडे़ के परिवार जनों को इस कुठाराघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान संकीर्तन समिति की सुगरती अतुलकर, आशा आम्रवंशी, मीना साहू, सुमन विश्वकर्मा, सुनीता ठाकुर, गया प्रसाद चौरसिया, पूनाराम मालवीय, किशोर ममालवीय भगवान कोठिया, चंदू भैया, कैलाश सिंगारे, राजू सनोडिया, संतोष मांडवार, हेमन्त सोनी, दीपक टोरिया, विनय मांडवार, अंशुल बाक्सर, बल्लू बड़ोनिया एवं सुरेश भोला सोनी आदि सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा मे अपनी उपस्थिति प्रदान की।

