छिन्दवाड़ा/ 12 मई 2024/ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय पुस्तक एवं गणवेश मेला 2024 के व्दितीय दिवस में स्टेशनरी एवं यूनिफॉर्म के विक्रेताओं द्वारा 5 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल एवं डीपीसी श्री जे.के.इड़पाची द्वारा प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही सभी कक्षों में दो प्राचार्य एवं 1 बीएसी, 2 जनशिक्षकों की टीम लगाई गई है जो कि सतत् निगरानी बनाये हुये है एवं कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसमें अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उसमें कोई भी पालक, दुकानदार क्रय-विक्रय संबंधी समस्या की शिकायत कर समाधान प्राप्त कर सकता है। पालकों से आह्वान किया गया है कि पुस्तक एवं गणवेश मेले में आकर शिक्षण सामग्री में विशेष छूट का लाभ लें। मेले में आज पालकों, बच्चों एवं अभिभावकों की संख्या लगभग 2200 रही। मेले में सहायक संचालक श्री पी.एल.मेश्राम व श्री डी.पी.डेहरिया, एमएलबी के प्राचार्य श्री भारत सोनी, बीईओ छिन्दवाड़ा श्री अशरफ अली तथा पुस्तक एवं गणवेश मेला प्रभारी श्री दिनेश वर्मा व बीआरसी छिन्दवाड़ा श्री अजय केकतपुरे, बीएसी श्री गजेन्द्र ठाकुर, स्काउट गाइड प्रभारी श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित थे।

