बाल बाल बचा परिवार पुलिस जांच में जुटी
जुन्नारदेव----- शहर के वार्ड क्रमांक 15 आंगनबाड़ी के पास माझरी क्षेत्र में बीती रात लगभग तीन से चार बजे के बीच एक बड़ा हादसा होने से बच गया, गनीमत ये रही कि इस हादसे में पूरा परिवार आगजनी की चपेट में आने से बच गया है। थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में डी.जे संचालक दीपक पिता सीताराम चौधरी के घर के सामने खड़ी पिकअप वाहन एवं बरामदे में रखे डी.जे के साउंड सिस्टम में अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई लेकिन समय रहते परिजनों एवं मोहल्ले वालों ने किसी तरीके से आग पर काबू पा लिया। मामले की सूचना मिलने पर थाना पुलिस से घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की है। एसआई मुकेश डोंगरे ने बताया है की अज्ञात के खिलाफ अपराध क्रमांक 7 आगजनी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी भी जांच जारी है।
घटना स्थल पर पेट्रोल की बाल्टी एवं अधजले टायर मिले ----- माझरी क्षेत्र में बीती रात्रि लगभग 3 बजे घटित हुई इस आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया की उनके घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन के नीचे टायर जलाकर आग लगाई गई थी तो वंही एक खाली बाल्टी मिली है जिसमें पेट्रोल की दुर्गंध आ रही है इसके अलावा एक जली हुई झाड़ू भी मिली है जिससे आग लगाए जाने की बात परिजन कह रहे हैं।
लाखो का नुकसान की खबर ------ सरकारी आदेश से पिछले एक साल से डीजे का धंधा वैसे ही बंद की कगार पर पहुंच गया है ऐसे में डीजे का काम करने वाले दीपक चौधरी के लिए बीती बुधवार की रात्रि एक और संकट साथ ले आई मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना में डी.जे संचालक के घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन के सामने का पूरा हिस्सा जल गया है, इसके अलावा बरामदे में रखे डी.जे के बड़े बॉक्स और मशीन को नुकसान पहुंचा है। आगजनी में एक दोपहिया वाहन के भी पूरी तरह जलकर खाक होने की जानकारी मिली है। पीड़ित के अनुसार उसे सात से आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

