जुन्नारदेव ---- पुलिस थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 में बीते अप्रैल माह में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। मकान मालिक 19 अप्रैल की शाम को बाहर गए हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने सूने पन का फायदा उठाकर घर में घुसे और सोने चांदी के आभूषण नगदी रुपए लेकर फरार हुए। घर मलिक योगेश खरकाटे पिता विठ्ठल राव 48 वर्ष ने 22/04/24 जब आकर देखा तो घर का ताला टूटा ओर सामान बिखरा हुआ था। उसे चोरी होने का आभास हुआ जिस पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा खुफिया तंत्र लगाकर अज्ञात चोरों की तलाश की गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के निर्देश एवं प्रभारी एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश बघेल द्वारा टीम लगाकर अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए खोजबीन की जिसमें पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध हाथ लगा कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया पुलिस ने उसके कब्जे से जेवर बरामद करने में सफलता हासिल की। इसका एक अन्य साथी फरार बताया गया है। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने का निगरानी बदमाश शहनवाज उर्फ बिट्टू खान को पकड़ कर थाने लाई पूछताछ में उसने अपने साथी आफताब उर्फ बुल्लू को साथ लेकर चोरी करना कबूला पुलिस ने आरोपित शाहनवाज के कब्जे से (1) 02 सोने के अंगूठी, (2) 01 सोने की चैन (3) 01 नग बच्चे की सोने की अंगुठी (4) 01 नग चांदी की चैन, (5) 01 नग सोने की हाय, (6) 01 सोने का बड़ा वाला मंगलसूत्र, (7) 01 जोड़ी कान के सोने के टाप, (8) 01 जोड़ी चांदी की पायल (09) 04 जोड़ी चांदी की पैर पट्टी (10) 01 जोडी चैन वाली चांदी की बिछिया कुल कीमती लगभग 1,46,000/-रूपये के सोना-चांदी के बरामद किए। दूसरा आरोपी आफताब उर्फ बुल्लू फरार है। जिसकी तलाश जारी उसे भी जल्द गिरफ्तार कर उससे जेवरात बरामद किया जाना शेष है।

