32 वर्षों की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत हुए कार्यालय सहायक सोनी
जुन्नारदेव ----- नगर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित शासकीय श्री लाल बहादुर प्राथमिक शाला जुन्नारदेव में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ श्याम सोनी 32 वर्षों की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए उनकी सेवानिवृत्ति पर स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। संस्था के प्रमुख ओम प्रकाश नामदेव द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सीएस दीक्षित कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अपील समिति सदस्य वार्ड पार्षद संजय जैन, अवधेश विश्वकर्मा, संजय व्यास सुदामा विश्वकर्मा, प्रबंधन समिति अध्यक्ष हेमा सरने, प्रदीप ठाकुर, प्रियंका तिवारी, रचना मिश्रा, दीपाली शुक्ला, रीना पवार, उषा किरण, किरण सिंह, वेदांत सिंह, प्रज्ञा सोनी, पलक सोनी, समर भलावी आदि की उपस्थिति रही। सम्मान समारोह के दौरान उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा दी गई सेवाओं का बखान उपस्थित अतिथियों एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा किया गया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान श्री सोनी ने 32 वर्षों तक उनके सहयोगी रहे लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं सदैव ही लाल बहादुर शास्त्री संस्था के लिए समर्पित रहने की बात कही साथ ही जब भी संस्था को जरूरत होगी वह समर्पित होकर संस्था पहुंचेंगे इसकी बात भी कहीं।

