छिंदवाड़ा | सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को अमरवाड़ा विधानसभा के छिंदी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। सांसद श्री साहू ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, अमरवाड़ा के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को जिताएं। - उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मैं सांसद बना हूं, लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। अमरवाड़ा में भाजपा का विधायक' होगा ने तो केन्द्र और प्रदेश सरकार से विकास के का काम होंगे। सांसद श्री साहू ने अमरवाड़ा क्षेत्र के पांडू पिपरिया, बांकी, जैतपुर, सिधौली,छिंदी, चोपना, चोर डोंगरी, बिजोरी पठार सहित दर्जनों गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ आमजनता को संबोधित किया। सांसद ने कहा कि सब चाहते हैं कि अच्छी सड़क बने, अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा हो, हॉस्पिटल खुले, बच्चों का भविष्य उज्ज्वल रहे, हर गांव में पीने का पानी पहुंचे यह तभी संभव है जब भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विधायक बनाएंगे। किसी भी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका विधायक की रहती है। भाजपा की सरकार है विधायक भी भाजपा का बनाये। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हजारी साहू, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवशी, परमजीत सिंह विज सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

