वर्षा ऋतु में विद्युत संबंधी आपदा के लिए बनाए गए अस्थाई कॉल सेंटर
जुन्नारदेव ---- कार्यालय अभियंता मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जुन्नारदेव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्षा ऋतु के दौरान विद्युत संबंधी आई आपदा के संबंध में अस्थाई कॉल सेंटर नंबर जारी किए गए हैं जुन्नारदेव उप संभाग अंतर्गत आने वाले वितरण केंद्र जुन्नारदेव सुकरी पनारा दमोह नवेगांव के समस्त उपभोक्ता मोबाइल नंबर 7648822457 पर वर्षा ऋतु के दौरान आए आंधी तूफान से हुए नुकसान के कारण विद्युत अवरोध की सूचना देने हेतु विभाग द्वारा अस्थाई का केंद्र की स्थापना उप संभावित स्तर पर की गई है वही काम्या उप संभाग के कामयाब हिंदी कृपा के समस्त उपभोक्ता हेतु मोबाइल नंबर 9425807455 नंबर जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग की बकाया राशि का भुगतान एमपी ऑनलाइन एवं अन्य विद्युत समस्या हेतु 1912 के माध्यम से कॉल से अवगत कराने का निवेदन कार्यालय अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया गया है।

