योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
गौ-शाला में पहुंचकर जाना गौ-वंश का स्वास्थ्य
छिन्दवाड़ा/ 27 जून 2024/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिन्दवाड़ा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने गत दिवस जिले के विकासखण्ड बिछुआ के अंतर्गत पशु चिकित्सालय बिछुआ व पशु चिकित्सालय खमारपानी का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उप संचालक डॉ.पक्षवार ने सभी पंजियों की अद्यतन स्थिति की जांच की। विभागीय योजनाओं की प्रगति जिसमें आचार्य विद्यासागर योजना, बकरी पालन ईकाई, नंदी शाला, समुन्नत मुर्रा प्रदाय योजना के साथ सेक्स सार्टेड सीमन एवं एनएडीसीपी योजना के अंतर्गत टीकाकरण की प्रगति देखी। उन्होंने सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने के लिये विकासखण्ड प्रभारी डॉ.नेहा साहू व डॉ.कमलशंकर धुर्वे को निर्देश दिये ।
इसके बाद उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिन्दवाड़ा डॉ.पक्षवार ने विकाखण्ड बिछुआ के ग्राम कुण्डई में राधाकृष्ण गौ-शाला का निरीक्षण किया । गौ-शाला में 66 गौ-वंश पाये गये। गौ-शाला में पानी के स्त्रोत पर चूने की पुताई व स्वच्छ पानी गौ-वशं को उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये। यहां 51 बैग संतुलित आहार पाया गया। गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये आवश्यक निर्देश संचालक को दिये गये । साथ ही उन्होंने गौ-शाला में अतिक्रमण को दूर करने के लिये संबधित पटवारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डॉ.कमलशंकर धुर्वे व डॉ.नेहा साहू के साथ पटवारी कु.पायल सरेयाम उपस्थित थीं। इसके उपरांत उप संचालक डॉ.पक्षवार ने ग्राम कपूरखेड़ा में कामधेनु गौ-शाला का भी निरीक्षण किया । गौ-शाला में 36 गौ-वंश पाये गये। गौ-शाला में पानी के स्त्रोत पर चूने की पुताई व स्वच्छ पानी गौ-वशं को उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये। गौ-शाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये आवश्यक निर्देश संचालक को दिये । साथ ही गौ-शाला में अतिक्रमण को दूर करने के लिये संबधित पटवारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। निरीक्षण के समय डॉ.धुर्वे, डॉ.साहू व पटवारी कु.आर्य उपस्थित थीं ।

