जिला पाँडूरना सौसर आज मोक्ष धाम रोड से अशोका साइकल शोरूम से रात में करीब एक बजे की घटना सीसी टीवी कैमरे में हुई कैद दो चोरो ने एक्टिवा बाईक पर किया हात साफ शातिर लुटेरे दोनो संजय नगर की और से आये और एक शातिर चोर ने बाईक का ताला तोड़कर फरार हुए आज सीसी टीवी केमरे किनिगरानी होते हुए भी चोर की ईतनी हिम्मत बढ़ गई है की आज खुले आम चोरी की वारदात को अंजाम देने मे चोरो के हौसले बुलंद हो गय है पुलिस प्रशासन को ईसकि सूचना दी गइ है क्या पुलिस प्रशासन चोरो को पकड़ने में कामियाब होती हैं या फिर पुलिस प्रशासन पर ? चिन्ह लग जाता है जिस तरह चोरो का शातिर ग्रुप चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है

