जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटुआ निवासी शिक्षक हरिराम सलाम की पत्नी सरला सलाम उम्र लगभग 38 वर्ष शनिवार रात्रि में फांसी के फंदे पर आत्महत्या कर ली। जानते थाना प्रभारी राकेश बघेल से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला बाल विकास में सुपरवाइजर थी साथ ही मकान बनाने के लिए लोन लिया गया था जिसके चलते वह टेंशन में रहती थी, साथ ही ऑनलाइन रमी गेम में भी पैसे लगाती थी पैसे अधिक गवां देने के कारण आत्महत्या का कदम उठाया जाना प्रतीत हुआ है। पुलिस द्वारा मार्ग क्रमांक 37 दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है।

