छिन्दवाड़ा/ 09 जून 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्रामों में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 16 जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों कुआं, तालाब, नदी, बावड़ी, हैंडपंप आदि की साफ-सफाई भी जन सहयोग से की जा रही है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत घोघरी में शासकीय तालाब की जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा साफ-सफाई का कार्य व पौधारोपण किया गया। जनपद पंचायत बिछुआ की ग्राम पंचायत अंबाड़ी में निस्तारी तालाब का जीर्णोंध्दार व साफ-सफाई कार्य व ग्राम पंचायत चकारा में हैण्डपम्प के आस-पास सफाई कार्य किया गया। जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत थारवा व छिन्दा में बोल्डर चेक डेम निर्माण कार्य, जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत खापासानी में कूप की साफ-सफाई कार्य व ग्राम पंचायत छिन्दी में रेवा नदी पर साफ-सफाई कार्य एवं ग्राम पंचायत जामुनडोंगा में निस्तारी तालाब का साफ-सफाई कार्य व मरम्मत का कार्य तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत कटकूही में कुंयें के आस-पास साफ-सफाई कार्य ग्रामवासियों द्वारा किया गया ।

