करंट लगने से गाय की मौत, सूचना मिलने पर पहुंचे वार्ड पार्षद
जुन्नारदेव ----- मंगलवार शाम को बारिश होने से झाड़ की डाल टूटकर विद्युत तार में गिरने से नगर कि थोक सब्जी मंडी वार्ड नंबर 10 में एक गाय विद्युत पोल के नजदीक से टच होते ही करंट से मृत्यु हो गई जिसकी सूचना वार्डवासी द्वारा तत्काल पूर्व नपा उपाध्यक्ष पार्षद अरुणेश जायसवाल को दी गई उनके द्वारा विद्युत विभाग एवं न पा के विद्युत कर्मचारी को बुलाकर पोल के करंट को विद्युत कर्मी से ठीक करवाया गया एवम सुचारू व्यवस्था बनाई गई। ज्ञात हो कि यदि यह हादसा गाय के साथ न हुआ होता तो कुछ देर बाद आलू खाली होने बाजू में संतोष माहोरे कि दुकान आए थे, जिसमे संतोष सहित दो मजदूर भी थे दुकान का गेट खोलते ही बड़ा हादसा हो जाता चुकी करंट पोल से लगी दुकान टीन सेड व गेट सभी तरफ फैला था घटना को देखकर वार्डवासी सहित दुकानदार भी हैरान थे यह दुर्घटना को देख पार्षद जायसवाल ने विद्युत विभाग के जेई दुर्गेश डेहरिया से सभी पोल के पास के झाड़ कि छ्टिंग एवम दुकान दार से टीन सेड पीछे करने कि बात कही जिससे आगे किसी भी प्रकार कि कोई दुर्घटना न हो सके इस दौरान प्रवीण पंडिया ,राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, एच एल बघेल,रमेश बघेल, नंदू यदुवंशी,गोविंद,असलम, संतोष उपस्थित रहे। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत तारों के ऊपर पेड़ों की डालिया लटक रही है अनेकों जगह यह नजारे साफ तौर पर दिखाई देते हैं किंतु विद्युत विभाग इन डालियों को हटाने की वजह है मुख दर्शक बना देखता रहता है जिससे बड़ी अनचाही दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना हुआ होता है। क्षेत्र वासियों ने विद्युत विभाग से जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में विद्युत तारों के ऊपर से लटक रही पेड़ों के डालों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है जिससे दुर्घटनाएं घटित होने से रोका जा सके।

