कार्रवाई न होने पर पंचायत के पंच देंगे इस्तीफा
जुन्नारदेव ----- जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बदनूर के ग्रामीणों ने ग्राम सचिव अशोक यदुवंशी के द्वारा लगातार लापरवाही और अनियमितता बरतने के आरोप लगाते हुए सचिव को तत्काल पद से हटाए जाने हेतु ज्ञापन सौपा है। जापान में ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि सचिव द्वारा लगातार
लगातार तिरस्कार किया जाता है, और पंचायत से लगातार पंचायत से अनुपस्थित रहना, फोन करने पर कहता है कि मैं अपने खेत में पानी चाला रहा हूं, मैं नहीं आ सकता इसी प्रकार सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य नहीं किया जाता है। ग्रामीण 14 बिंदुओं के आधार पर अपना ज्ञापन सौपा है जिसमें, पंचायत चुनाव के बाद से मासिक बैठक और ग्राम सभा का ना होना, महिला पंचायत तथा ग्राम वासियों के साथ अभद्रता से बात करना, पंचायत गठन के बाद आज से तक आए आय-व्यय का ब्यौरा ना देना, पंचायत गठन के बाद से बाजार नीलामी नहीं करना और अवैध रूप से बाजार में वसूली कराकर शासकीय पैसों का दुरुपयोग करना, पांचों का मानदेय न देना सहित व्यक्ति अनियमित एवं शासकीय कार्यों में लापरवाही सहित अनेकों आरोप लगाए गए हैं ग्राम पंचायत के पंचों ने तत्काल सचिव को हटाए जाने की मांग की है ना हटाए जाने पर ग्राम पंचायत बदनूर के पंचो का इस्तिफा स्वीकार करने का निवेदन पंचों ने किया है।
ज्ञापन सौपने के दौरान ग्राम पंचायत बदनोर के विनोद सतीश इवनाती, ऊषा, शान्ता, जमीती, रामवती, राजकुमारी, कमला, शिवानी सहित समस्त पंचगण मनीराम उईक, सविता, शर्मिला उईके, ममता डेहरिया, सुमरलाल, ललीता, सूरीन मंगलसिंग, फुलवती, अनिता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

