जनपद पंचायत पहुंच सौपा ज्ञापन
जुन्नारदेव ----- जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत आने वाली ग्राम रिछेड़ा में बीते 2 साल से पानी की विकराल समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। लेकिन यहां व्यवस्था बनाने के लिए सरपंच और सचिव जहमत नहीं उठा पा रहे है। मंगलवार को ग्राम वासियों ने जनपद पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें ग्राम की समस्या को उठाया गया है। ग्राम पंचायत रिछेड़ा अंतर्गत ग्राम सिराढाना के 35 घरो के वाशिंदे पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। सड़क और स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने के चलते ग्रामीणों को वर्षाकाल में कीचड से होकर आवागमन करना पड़ता है। गांव में अंधेरा पसरा हुआ रहता जिससे जहरीले जीव जंतु का डेरा रास्ते पर होता है। ग्राम के लोग कपिलधारा कूप निर्माण पूर्ण नही कराएं जाने के चलते पानी की किल्लत झेल रहे है। आंगनवाड़ी, रंगमंच और सड़क निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही है। किंतु ग्राम के प्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी लगातार ग्रामीणों को सुविधा से वंचित रख रहे हैं।
बरसात के दिनों में स्कूल जाने से वंचित होते हैं बच्चे ----- ग्राम पंचायत रिछेड़ा के ग्राम सिराढाना में सड़क की सुविधा न होने के कारण दलदल की स्थिति निर्मित हो जाती है ऐसे में नन्हे मुन्ने बच्चे इस सड़क पर आवागमन करने में असमर्थ होते हैं और वह स्कूल त्याग कर घर पर बैठे रहते हैं और रास्ता देखते हैं कि कब बारिश खुलेगी और कीचड़ से सनी हुई सड़क ठीक हो पाएगी ऐसे में बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है जहां एक और शासन प्रशासन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत रिछेड़ा के ग्राम सिराढाना में सरपंच सचिव और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से ही वंचित है। ज्ञापन सौपकर ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क, स्ट्रीट लाइट और पानी की समस्या का निदान किए जाने की मांग जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। ज्ञापन सपना के दौरान ग्राम के कृष्णा, कंचन, रवि, राजू, सेवा, महेश, रामकली, कांति, श्याम लता, गिरिजा, रानी, आकाश, विकास, मनोज, चंदन यदुवंशी, पूनम, दिनेश अहिरवार, अशोक, तीरथ, उदल सहित समस्त ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

