जुन्नारदेव ----- क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में 18 जून को शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जहां पर स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत स्कूल स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर किया गया। प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य कारण स्कूल चले हम बनाने अपना बेहतर कल सत्र 2024- 25 के अतंर्गत मध्य प्रदेश के समस्त स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय मोर कुंड में 18 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के उद्बोधन व संदेश एवं शिक्षा मंत्री के उद्बोधन छात्र-छात्राओं ने सुना एवं विद्यालय के प्राचार्य मनोज श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया गया एवं अभिभावकों को शिक्षा मंत्री के संदेश की प्रति दी गई। उनसे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने को प्रेरित करने के लिए कहा गया। विद्यालय के प्राचार्य ने अभिभावकों को बताया कि आज ग्रामीण अंचलों में भी संसाधनों की कोई कमी नहीं है हम महानगर में मिलने वाली सुविधाएं आज ग्रामीण अंचल में भी उपलब्ध है आवश्यकता है प्रतिभाओं को लगातार निखारने की यदि आप अपने पाल्य को प्रतिदिन स्कूल भेजते हैं और उन्हें पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करते हैं तो ग्रामीण अंचल के बच्चे भी प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल का स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक गण उपस्थित थे।

