छिन्दवाड़ा/ 26 जून 2024 / कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार 'स्कूल चलें हम अभियान' के अंतर्गत 'भविष्य से भेंट' कार्यक्रम के तहत 20 जून 2024 को जिले के सभी क्लास 1 एवं क्लास 2 अधिकारी उन्हें आवंटित स्कूल पहुंचे थे और विद्यार्थियों को अपना मार्गदर्शन दिया था। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर सभी अधिकारियों ने इन आवंटित एक-एक स्कूल को गोद भी लिया है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनगांव को गोद लिया गया है और 20 जून को उन्होंने स्वयं भविष्य से भेंट के अंतर्गत स्कूल पहुंचकर बच्चों को गणित पढ़ाया था। इसी दौरान उन्हें स्कूल की छत से हो रहे सीपेज की जानकारी मिली एवं शाला की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में अगले ही दिन सीपेज के सुधार का कार्य प्रारंभ करवाया गया और 5 दिन के अंदर विद्यालय की लगभग 5 कक्षाओं में वॉटर प्रूफिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। विद्यालय परिवार ने इस संवेदनशीलता के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आभार प्रेषित किया है।

