भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई
बोरगांव। रविवार को बोरगांव भाजपा मंडल के द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा के आदर्श डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की, तद पश्चात आयोजित पुण्यतिथि अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे, धीरेन्द्र करडमारे ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉक्टर मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल ने जन संघ की स्थापना की जो आज भारत का सबसे बड़ा राजनैतिक दल भाजपा विशाल वट वृक्ष के रूप में देश भर में सरकार चल रही है, उन्होंने कश्मीर के लिए व्यापक संघर्ष किया।
डॉ मुख़र्जी दो निशान दो विधान के विरोधी थे, उनकी प्रेरणा से केंद्र की भाजपा सरकार ने धारा 370 समाप्त की।
इस अवसर पर प्रभाकर बोबडे, नरेन्द्र बोबडे, प्रफुल्ल देवतले, धीरेन्द्र करडमारे, सुधाकर जूनघरे, पुरूषोत्तम काकडे, देवी सिंह परिहार, रमेश निम्बूलकर, जगदीश झरबड़े, संतोष पाल, भाजपा महिला शक्ति भारती चौरासे , संगीता ढोके, सहित भाजपा के पदाधिकारी सदस्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

