आदर्श आत्म निर्भर ग्राम समिति कुंडली कला के तत्वाधान में आज दिनांक 23 जून 2024 दिन रविवार को सार्वजनिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ सर्वप्रथम रिंग रोड से ग्राम कुंडली कला पूआमा मार्ग पर कच्ची सड़क के दोनों किनारो पर छायादार एवं फलदार वृक्षों के पौधों को विधिवत गड्ढा बनाकर वृक्षारोपण कार्य में गति प्रदान की गई वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्य रूप से ग्राम के जन प्रतिनिधि गणमान्य पंच गण एवं समाजसेवी सदस्यों के द्वारा श्रमदान करके सभी के सहयोग से सफल हुआ वृक्षारोपण में भवराव ठाकरे , अनिल राठौड़ राम सिंह विश्वकर्मा , सुंदरलाल नागवंशी , आदर्श सक्सेना मोहन बेलवंशी सुरेश धनु , रामलाल , दिलीप , सुरेश धनरिया डॉक्टर फरमानंद बेलवंशी , उमेश कुमार गोहिया , नर्मदा प्रसाद चीतलवार , सुंदर चीतलवार , निखिल करले ओम कुमार नागवंशी , सोहन बेलवंशी , हरसी नागवंशी , मोतीलाल करले मन्नू गजबीय दिलीप पहाड़ी , कपिल पांडे , केवल प्रसाद चीचलावर , सहदेव बोरकर , मोहन करले , सुरेश पनारिया , शीश राव करले , मोहन नागवंशी , विनीता बेलवंशी श्री मिश्रा चंद्रपुरी , जितेंद्र चंचल शामिल रहे वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराने हेतु ग्राम सचिव सहदेव बोरकर को सूची प्रदान की गई आम के पौधे 200 जामुन के पौधे 200 नीम के पौधे 200 सिल्वर ओक 200 गुलमोहर 200 करंज उत्सव चिरौंजी 200 पीपल 100 सीजन 200 अशोक 200 भिलवा 100 बांस 100 उपस्थित थे

