केंद्रीय विद्यालय के लिए तरस रहा है सौसर में अब उठ रही लगातार मांग
सौंसर नगर में केन्द्रिय विद्यालय शुरू करने की मॉंग हुई तेज
केंद्रीय विद्यालय को लेकर सौसर में बैठक संपन्न
सौंसर नगर के नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्तागणों ने रविवार को बेलगांव स्थित आश्रम में एक बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में केन्द्रिय विद्यालय सौंसर नगर में शुरू करने के लिए आज दिनांक तक हुये पत्राचार तथा प्रयास जीने की नई सोच संगठन एवं रामराव महाले पूर्व विधायक को केन्द्रिय विद्यालय संगठन नई दिल्ली से प्राप्त पत्र पर विचार-विमर्श हुआ तथा आगामी दिनों में सभी केन्द्रिय विद्यालय की मांग करने वाले नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से राजनीतिक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतू निवेदन करने के लिए तय माना जा रहा है, देखा जाए तो सौसर क्षेत्र में आज तक एक भी केंद्रीय विद्यालय स्थापित नहीं हुआ है जबकि राजनीतिक गलियारों में यह नेताओं का बड़ा गढ़ माना जाता है परंतु यह शिक्षा का स्तर बढ़ने के लिए किसी भी उच्च स्तरीय शिक्षा बढ़ाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल ने ध्यान नहीं दिया अब ऐसे में सामाजिक संगठन और नगर के नागरिक आगे आकर मांग के लिए अन्य प्रयास भी निरंतर करने का तय हुआ है इस बैठक में रामराव महाले पूर्व विधायक सौंसर, एड्. एम.एम. पुरी, वासुदेव बुले, अरूण ठाकरे वृक्षमित्र, अनुप सिंह, राजेश गुजर विश्वकर्मा अध्यक्ष प्रयास संगठन, अशोक भुसारी संस्थापक सदस्य प्रयास संगठन, प्रदिप कलसकर सचिव प्रयास संगठन, चन्द्रशेखर अम्बडकर, राजविलास वनकर, राजु गावंडे, दिनेश पाटिल, निलेश गाडगे, दिपक मालोकर, दिपक कुरहाडे आदी ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे साथ ही स्थानिय कुछ शिक्षकों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ ।

