समाजसेवी और व्यापारी नरेंद्र साहू की पहल
::समाजसेवी नरेंद्र साहू।
छिंदवाड़ा। समाजसेवी, व्यापारी और साहू समाज के अध्यक्ष रह चुके शहर के नरेंद्र साहू ने पर्यावरक्ष संरक्षण की दिशा में पहल की है। उन्होंने एक लाख पौधे लगाने का न सिर्फ संकल्प लिया है, बल्कि जो पौधे लगाए जाएंगे उनके संरक्षण और संवर्धन की भी वो जिम्मेदारी लेंगे। श्री साहू ने बताया कि वो अपने अभियान की शुरुआत एक जून पूजा लान से करने जा रहे हैं। साथ ही इस काम में उन्होंने जनसहयोग की कामना भी की है। नरेंद्र साहू ने बताया कि जो लोग इस अभियान में जुड़ना चाहते हैं वो हमारा साथ दे सकते हैं। इस अभियान के तहत वो उन्हें पौधे देंगे, जो व्यक्ति अपने घर या खेत में लगा सकेगा। चार महीनाें के भीतर जिले भर में ये पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही श्री साहू ने कहा कि जो लोग इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं। वो सुबह आठ से दस बजे तक पूजा लान में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं। किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं ली जाएगी, लेकिन जो भी इच्छुक व्यक्ति है वो श्रमदान अवश्य कर सकता है। श्री साहू ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार तेजी से गर्मी बढ़ रही है अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री तक पहुंच रहा है, इस स्थिति में सिर्फ पर्यावरण संरक्षण ही एक विकल्प है। जिसके लिए उन्होंने ये पहल की है। पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा पाैधे लगाए जाएं। ताकि लोगों को आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिल सके। श्री साहू ने बताया कि एक एसी सौ लोगों की आक्सीजन खींच लेता है, लिहाजा समय आ गया है कि लोग फिर प्रकृति से जुड़ सकें।गौरतलब है कि श्री साहू जल संरक्षण को लेकर भी पहले कई अहम कार्य कर चुके हैं। जिसकी आज भी सराहना की जाती है। जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर वे निरंतर कार्य करना चाहते हैं। इस दौरान मीडिया संगठन के प्रदेश संभाग जिला तहसील के सभी पत्रकार साथी के साथ मिलकर पौधे लगाने का एवं कैसे उपयोग करते हैं उनके बारे में जानकारी भी दी गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी जिला अध्यक्ष मनेश साहू समाजसेवी एवं पत्रकार हरीश साहू की उपस्थिति में सारी जानकारी दी गई

