छिंदवाड़ा :- विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके जी, सांसद बंटी विवेक साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव एवं जिला प्रभारी संतोष पारिक, ने अमरवाड़ा नगर मंडल की बैठक लिए जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक माइक्रो मेनेजमेंट के तहत कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि हर घर जाकर प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क कर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बताएं एवं उनसे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के पक्ष में मतदान करवाने की अपील करें ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, पूर्व जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी सुश्री मोनिका बट्टी, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, संतोष नेमा, देवेन्द्र जैन, नितिन तिवारी, सुभाष चचड़ा, बालकृष्ण साहू के साथ मंडल के सभी पदाधिकारी, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्रों के संयोजक, प्रभारी, मतदान केन्द्रों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे ।

