सच की आंखें न्यूज परासिया:- के कोयलांचल क्षेत्र के रावनवाड़ा चौकी में उस वक्त हलचल मच गई, जब बिछुआ पठार गांव से आई एक महिला ने थानेदार को बताया कि साहब, मैंने अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी है और लाश सैप्टिक टैंक में है, आप निकलवा लो.... महिला की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस गांव पहुँची और मृतक किशोर मर्सकोले की लाश निकलवाई गई। आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति कोई काम नहीं करता था और शराब पीकर बहुत मारपीट करता था, जिससे वह तंग आ गई थी। 13 जून को उसका पति घर आया तब भी बहुत नशे में था, उनके गले में गमछा था, उसी से गला घोंट कर महिला ने पति को मौत की नींद सुला दिया। महिला की दो बेटियां हैं, जो घटना के वक्त मजदूरी करने गईं थी। रावनवाड़ा चौकी प्रभारी सीएस सरेआम ने बताया कि महिला पर धारा 302, 201 लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

