छिन्दवाड़ा/ 08 जुलाई 2024/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 123 अमरवाड़ा के लिये विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में 2 जुलाई 2024 से शासकीय मॉडल स्कूल अमरवाड़ा में ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया गया है। कमीशनिंग, सामग्री वितरण, मॉकपोल एवं मतदान के दौरान ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनें खराब होने के कारण रिजर्व से परिवर्तन की जायेगी। जिसकी प्रविष्टि EMS 2.0 पोर्टल पर रिटर्निंग ऑफिसर की आईडी के माध्यम से की जायेगी । यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसे पूर्ण सावधानी से किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये है कि संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से जानकारी प्राप्त कर समय-सीमा में EMS 2.0 पोर्टल पर प्रविष्टि कराते हुये, प्रविष्टि की गई जानकारी नोडल अधिकारी (ईव्हीएम) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

