छिंदवाड़ाः- अमरवाड़ा, बटकाखापा आमसभा को संबोधित करते हुए श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए बगैर मांगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहुत कुछ दिया हैं। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 100 करोड़ दिए, सड़कों के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति दी, स्कूलों की स्वीकृति मिली आने वाले समय में विकास के लिए और भी राशि मिलेगी। श्री बंटी विवेक साहू जी ने कहा कि अगर अमरवाड़ा और बटकाखापा में विकास हो सकता हैं। तो वह केन्द्र में मोदी जी और प्रदेश में डॉ. मोहन यादव जी की सरकार में ही संभव हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आयेंगे बरगलाएंगे, झूठ बोलेंगे लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा अमरवाड़ा विधानसभा के विकास का हैं। इसलिए आने वाली 10 तारीख को भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह जी को भारी मतों से विजयी बनायें। बंटी विवेक साहू ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और प्रदेश की डॉ. मोहन यादव जी की सरकार में आदिवासी महा पुरूषों को सम्मान देने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री, सांसद ने बजाया ढोल मंजीरा
बटकाखापा में आमसभा में पहुंचते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आदिवासियों ने ढोल धमाके के साथ स्वागत किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सांसद श्री बंटी विवेक साहू अपने आप को रोक नहीं पाए मुख्यमंत्री जी ने मंजीरा अपने हाथ में लिया और बजाने लगे साथ में ढोल पकड़कर सांसद ने भी बजाना शुरू कर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी व सांसद बंटी विवेक साहू ने आदिवासी धर्मगुरूओं का शाल श्रीफल से सम्मान कियामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद बंटी विवेक साहू जी ने आमसभा के दौरान आदिवासी धर्मगुरूओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

