17 दो पहिया वाहनों से 6500 का वसूला राजस्व
बैंकों के पास नहीं है पार्किंग कहां पार्क करें उपभोक्ता वाहन
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव पुलिस द्वारा नगरी क्षेत्र के व्यस्ततम मार्ग भारतीय स्टेट बैंक जुन्नारदेव के पास बेतरतीब तरीके से खड़े दो पहिया वाहनों के चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी अनुसार जुन्नारदेव पुलिस द्वारा 17 दो पहिया वाहनों के चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6500 का राजस्व वसूला गया है। चालानी कार्यवाही थाना प्रभारी राकेश बघेल के निर्देशन में की गई जिसमें उपनिरीक्षक मनोज चौधरी, रमन सिंह पन्द्रे, संदीप चौरसिया, दिलीप उपाध्याय, राम अवतार तिवारी एवं कपूर चंद उपस्थित रहे।
बैंकों के पास नहीं है पार्किंग कहां पार्क करें उपभोक्ता वाहन नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग स्टेट बैंक महाराष्ट्र बैंक और पोस्ट ऑफिस के पास पार्किंग की सुविधा न होने के चलते उपभोक्ता अपने वाहनों को सड़क पर पार करने को मजबूर है ऐसे में पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं ने ही शासन प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं जहां मुख्य सड़क पर बैंकों और पोस्ट ऑफिस का संचालन हो रहा है वही पार्किंग की व्यवस्था न बनाया जाना स्थानीय प्रशासन की कर प्रणाली पर ही सभा दिया निशान लग रहा है वही किराए से दिए हुए भवनों में पार्किंग व्यवस्था क्यों नहीं बनाई गई इस पर ही सवालिया निशान खड़ा हो रहा है इन भवनों के मालिक मोटी रकम बैंक और पोस्ट ऑफिस से वसूल रहे हैं फिर पार्किंग का ना होना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सब बन रहा है। बैंक उपभोक्ताओं ने पार्किंग व्यवस्था की मांग स्थानीय प्रशासन और बैंक प्रबंधन से की है।

