छिंदवाड़ा :- जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह बेदी ने बताया की संयोजक भगवान श्रीचंद स्कूल द्वारा खेल युवा एवम कल्याण विभाग इंडोर होल में 18 स्कूल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये । जिसमें विभिन स्कूल के खिलाडी प्रथम स्थान पर आये अब वह जिला प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे ताईक्वांडो कोच टेक्नीकल सहसचिव कमलेश पवार ब्लेक बेल्ट ने बताया कि 150 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में डारेक्टर भाग लिया ईनडिवीजनल क्योरोगी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आये भगवान श्रीचंद स्कूल छिंदवाड़ा से 13 खिलाडी , संत आशाराम जी ग्रुकुल छिंदवाड़ा से 10 खिलाडी , वात्सल्य विद्यालय छिंदवाड़ा से 4 खिलाडी, सी एम राइज गुरैया छिंदवाड़ा से 4 खिलाडी, किड्स गोल्डन वेली पब्लिक स्कूल साई नगर छिंदवाड़ा 3 खिलाडी, दिव्य प्रभा इंटरनेशनल स्कूल गंगीवाड़ा छिंदवाड़ा से 2 खिलाडी, सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चॉक छिंदवाड़ा से 1 खिलाडी, विधा भूमि छिंदवाड़ा से 2 खिलाडी, विद्या निकेतन छिंदवाड़ा से 2 खिलाडी, एस ए एफ बटालियान स्कूल छिंदवाड़ा से 1 खिलाडी, एम एल बी छिंदवाड़ा से 1 खिलाडी , एक्सिलेंस स्कूल से 1 खिलाडी, प्रतियोगिता में राकेश चौरसिया जी एम एल बी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव सर, खेल क्रीड़ा अधिकारी विक्रम अवार्डी राम राव नगले जी, के तत्वावधान में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई सचिव हर्षित विश्वकर्मा ब्लेक बेल्ट ने बताया की 19 से 21 जुलाई 36 राज्य प्रतियोगिता इंदौर में 3 ब्राउनज 1 सिल्वर पदक जिला छिंदवाड़ा प्राप्त हुआ 3 ब्राउनज मेघा प्रजापति, सोफिया नूर अली, राजवीर सिंह राठौर, 1 सिल्वर पदक दिव्यानस बोनदे, सभी को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति मिलेगी I

