तेजाराम साहू/खातेगांव।सोमवार को खातेगांव में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार और टीआई को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामलों और मादक पदार्थों के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि खातेगांव क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि और अवैध शराब व मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त जोर-शोर से चल रही है। अपराधी बिना रोक-टोक खुलेआम नव युवकों को नशे के इंजेक्शन और मादक पदार्थ का नशा देकर युवा पीढ़ी को गर्त में धकेला जा रहा है। नगरीय सीमा में ढ़ाबों पर अवैध रूप से मांस-मटन और नशा परोसा जा रहा है। जिस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जानी चाहिए। नगरीय क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले वाहनों की टक्कर से पिछले 7 दिन में 11 गोवंश की मौत हो चुकी है। वाहनों की गति कम करने के लिए बेरिकेड्स लगाएं जाने की व्यवस्था की जाएं। निराश्रित गोवंश को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था की जाए।
21 जुलाई को प्रेस लिखी कार क्रमांक एमपी 41 सीए 9110 से अवैध रूप से मछली का परिवहन किया जा रहा था। ग्रामीणों के रोकने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में उतर गई। जिसके बाद कुछ लोग ये अवैध मछली निकालकर ले जाने लगे। ग्रामीणों के रोकने पर उन्होंने धमकियां भी दी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बावजूद इसके पुलिस ने गाड़ी मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं की। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि खुलेआम धमकियां देने वाले लोगों की वीडियो के माध्यम से पहचान कर एफआईआर दर्ज हो। टीआई विक्रांत झांझोट ने कार्यकर्ताओं को बताया कि रविवार को हुई घटना में इंदिरासागर जलाशय के सहायक प्रबंधक प्रांजल अहिरवार की रिपोर्ट पर कार चालक आबिद पिता नूर खां निवासी चूना भट्टी के खिलाफ धारा-5 (फ्रिशरिज एक्ट) में मामला दर्ज किया गया था। वीडियो फुटेज और जांच पड़ताल के बाद वाहन मालिक आमीन मंसूरी निवासी खातेगांव और शहजाद निवासी कांजीपुरा के नाम भी जोड़े गए हैं। गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। ज्ञापन देते समय चंद्रशेखर विश्नोई, संतोष राजपूत, धीरज उपाध्याय, दुर्गेश गरोडिया, मनीष ईनानिया, गौतम यादव, पवन गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

