जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी जोगेश खरकाटे निवासी जुन्नारदेव के घर में दिनांक 19/04/24 को मतदान के दिन अज्ञात चोर के द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपए चोरी कर लिए थे। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना जुन्नारदेव में अपराध क्रमांक 203/24 धारा 457 ,0380 आईपीसी का कायम किया गया था। जिसकी विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा शहर के निगरानी बदमाश शहबाज ऊर्फ बिट्टू खान पिता सलीम उम्र 24 वर्ष निवासी वेलफेयर अस्पताल के सामने जुन्नारदेव को पकड़कर उससे पूछताछ कर उसे चोरी किए गए सोना चांदी के जेवरात बरामद किए गए थे आरोपी शहबाज ऊर्फ बिट्टू द्वारा अपने साथी अफताब उर्फ बल्लू पिता जावेद खान निवासी वार्ड नंबर 12 जुन्नारदेव के साथ चोरी करना बताया था और चोरी गए माल में से एक चांदी की चेन और नगदी रूप में आफताब को देना बताया था। शहबाज ऊर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा 2000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसकी पता तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जाती रही इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई आफताब उर्फ बुल्लू खान पीथमपुर जिला धार में किसी कंपनी में काम कर रहा है इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह बघेल के द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने हेतु पीथमपुर भेजा गया जो टीम के सदस्य उपनिरीक्षक मिथुन ओसारी, प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया और आरक्षक रामावतार तिवारी के द्वारा फरार आरोपी आफताब को पीथमपुर जिला धार से पकड़कर थाना लाया गया। यहां दिनांक 15/07/24 को आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई एक चांदी की चेन और ताला तोड़ने में प्रयुक्त एक लोहे की राड को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल पहुंचाया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, उपनिरीक्षक मिथुन ओसारी , प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया , आरक्षक राम अवतार तिवारी और साइबर सेल से आरक्षक नितिन सिंह का विशेष योगदान रहा।

