जुन्नारदेव ---- रविवार को देर शाम पंचमढ़ी से बैतूल जा रहा महाराष्ट्र के नागपुर निवासी एक परिवार की चार पहिया वाहन शहर के वार्ड क्रमांक 16 खेड़ापति मंदिर के पास सड़क से उतर नाली में जा फंसी। घटना की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे को मिलते ही वे गिरते पानी में नगर पालिका के अमले के साथ घटना स्थल पहुंचे और घंटो की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को सकुशल निकाला। करा सुरक्षित निकलने के बाद परिवार ने नपा अध्यक्ष और नपा के अमले को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है की शहर के चर्च क्षेत्र को मुख्य बाजार से जोड़ने बनाए जा रहे फ्लाईओवर निर्माण के लिए मुख्य मार्ग को बंद कर मार्ग परिवर्तित किया गया है जिसमे प्रतिदिन इस प्रकार की घटना और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इस दोरान नपा अध्यक्ष रमेश सलोडे, पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी,प्रमोद बंदेवार,नपा के हिमांशु पंचेश्वर,जानी पाल,कमलेश शर्मा सहित नपा का आमला शामिल था।

