अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव के चुनाव का मतदान 24 जूलाई को होगा
July 19, 2024
0
अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव के चुनाव का मतदान 24 जूलाई को होगा
अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव के लिए 2024 को चुना जाएगा नया अध्यक्ष एवं नई कार्यकारणी अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी अंशुमान मिगलानी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि अधिवक्ता संघ २०२४ के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु तीन उम्मीदवार हैं जिनमें त्रिकोणिय मुक़ाबला राजेन्द्र शर्मा गोकुल प्रसाद पवार एवं सलीमुद्दीन बीच में होगा तथा सचिव पद हेतु इद्रजीत धनडोरे एवं रंजिता डेहरिया के बीच में सीधी टक्कर है साथ ही कोषाध्यक्ष ऐडम मालवीय व बुद्धेश्वर राव ठावरे में मुक़ाबला होगा उपाध्यक्ष पद हेतु चार अधिवक्ता दावेदारी कर रहे हैं जिनमे मुन्नालाल गौतम, मॉरेश्वर सोनारे , सुदामा नागवंशी व संजय ठाकुर शामिल हैं ,सहसचिव हेतु सुषमा बँसे व फ़ग़लाल मरकाम , पुस्तकालय सचिव हेतु पवन आम्रवंशी एवं विजय कुमार पवार की उम्मीदवारी है , कार्यकारिणी सदस्य में योगेन्द्र जँबोलकर ,संदीप करदाते,वंदना डेहरिया, हेमंत सूर्यांशी,विनोद प्रकाश साहू शामिल है कार्यकारिणी सदस्य हेतु ५ पद हैं जिनमे पाँच ही नामकान पत्र आने से इन पदों हेतु मतदान नहीं होगा , २४ जुलाई को मतदान ११:३० से २:३० तक होगा मतदान के पश्चात मतगणना २४जुलाई को ही ४ बजे से प्रारंभ की जाकर परिणामों की घोषणा की जेवेगी निर्वाचन अधिकारी अंशुमान मिगलानी , सहायक चुनाव अधिकारी मीनाक्षी शर्मा व सुनील पाल द्वारा चुनाव संपन्न करवाने हेतु अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है।
Tags

