रेलवे विभाग ने शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
रेलवे विभाग ने शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
जुन्नारदेव ----- नगर के वार्ड क्रमांक 08 निवासी ओमप्रकाश निरापुरे 40 वर्षों की सेवा देकर रेलवे विभाग से सेवानिवृत हुए, उन्होंने रेलवे विभाग के आमला जंक्शन में मेल एक्सप्रेस ड्राइवर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। दिनांक 30 जून 2024 को रेलवे की शासकीय सेवा से सेवा निवृत होने पर रेलवे विभाग द्वारा सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां पर उन्हें शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान रेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी और उनका परिवार उपस्थित था। विदाई समारोह के दौरान रेलवे विभाग में श्री निरापुरे की कर्तव्य निष्ठा और उनके समर्पण का बखान उपस्थित जनों द्वारा किया।

