सौसर क्षेत्र में बीमार पशुओ का सर्वे कर इलाज कराने की मांग
नागरिकों ने दिया सीएमओ को ज्ञापन
सौसर नगर के वार्डों में घूम रहे आवारा बीमार पशुओं को इलाज करा कर समुचित व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन से नगर की जागरूक युवाओं द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
सौंसर क्षेत्र में बीमार पशुओ को चिन्हित कर उनका इलाज कराने का सौसर सीएमओ से निवेदन किया गया है।नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत बहुत से ऐसे बेसहारा एवं पालतु पशु है जो कई प्रकार की मौसमी संक्रमण बीमारी होने के कारण परेशान है। जब ये पशु नगर में जाते है तो उनके पैरो एवं अन्य अगो से किड़े लोगो के घर के सामने गिरते हैं। हमारे द्वारा कई बार इन पशुओं का उपचार स्वयं के खर्च पर किया गया परंतु उनके रहने के लिये उचित स्थान न होने के कारण वह फिर से बीमार हो जाते है तथा अन्य पशु भी उनके कारण सकमित होकर बीमार हो जाते है। नगर पालिका सौंसर में गोवंश के लिये गौशाला बनाई गई है जिसमे इन बीमार पशुओ को यदि रखकर उपचार कराया जाता है तो उनका संक्रमण भी नहीं फैलेगा और वह स्वस्थ भी रहेंगे ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि क्षेत्र में घुम रहे पैसे पशुओ को जो किसी बीमारी से संक्रमित है को चिन्हित कर नगर पालिका की गौशाला मे रखा जावे और उनका सही उपचार किया जा जावे ।

