लोकसभा चुनाव के मादेनजर ग्राम पंचयात करमोहोनी बँधी शक्तिकेंद्र पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव मे भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जितने का सकल्प लिया करमोहोनीबँधी जिसमें प्रभारी मोहन पाल और मदन सोनी जी मंडल अध्यक्ष मोनू साहू उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और इस बैठक को पूर्ण रूप से सफल बनये.इस बैठक मे ये कार्यकर्ता मौजूद रहे राजेंद्र यादव जी. अनिल ब्रम्हांवंशी से सोहन डेहरिया देवी सिंग नागवंशी. मोहन उइके. रवि यदुवंशी. रग्गू भनारे. जिला मंत्री सपना सोनी.सोनू सोनी. दुर्गेश प्रजापति. दिनेश सोनी. नवनीत यादव. रमेश भनारे उपसरपंच पुरैना खालसा.

