डी.पी. सी. ने परासिया में ली जन शिक्षकों की बैठक
परासिया- जन शिक्षा केन्द्र परासिया में विकास खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक जे. के. इड़पाची,बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की राज्य शिक्षा केन्द्र से छिन्दवाड़ा की प्रभारी हर्षिता शर्मा, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्याम कुमार गुन्हेरे की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में जनपद शिक्षा केन्द्र के सभी सी.ए.सी., बी.ए.सी.एवं एफ. एल. एन. के मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुये जिले के डी. पी. सी. ने शालाओ में नामांकन बढ़ाने, मेपिंग शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्यार्थीयों को दी जाने वाली पाठयपुस्तको का पोर्टल पर शत प्रतिशत प्राप्ति एवं वितरण दर्शाने, प्रत्येक माह शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने, जन शिक्षकों के द्वारा पूर्ण शुद्धता के साथ मानीटरिंग करने सहित शाला के समय पर नियमित खुलने एवं बन्द होने के साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर स्पष्ट निर्देश प्रदान कियें। वही राज्य शिक्षा केन्द भोपाल से एफ. एल. एन. प्रभारी हर्षिता शर्मा द्वारा बनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में कक्षा पहली से चौथी के विद्यार्थीयों की प्रगति देखने, अवलोकन करने सहित प्रगति बढ़ाने पर समीक्षा करते हुये आवश्यक बिंदुओ पर प्रकाश डाला, बी. आर. सी. श्याम गुन्हेरे द्वारा उपस्थित अधिकारियों को जनपद स्तर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हुए विभिन्न कार्य को तत्परता से करने हेतु निर्देशित किया बैठक में बीएसी जयराम सिंह, चंद्रशेखर कुशवाहा, विनोद सोनी, उल्लास नवभारत साक्षरता के ब्लॉक समन्वयक विजेन्द्र राठौर, जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा, हरीश गव्हाने, प्रदीप सूर्यवंशी, महेश नायक, राजू वर्मा, कुबेर डेहरिया, जय कुमार आर्य, संजय सिंह, दुर्गेश पवार, विमल तारण, राजेश धुर्वे, वंदना राय, राजेश गढ़वाल, रतिपाल हेनोते, एजाज खान, सुमरन बट्टी, सहित एफ.एल. एन. के. मास्टर ट्रेनर, पुरुषोत्तम राऊत, विनोद कुमार मालवीय, रिंकू मलिक, सगीना कुरैशी, बृजकिशोर तिवारी सहित जनपद शिक्षा केंद्र परासिया का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

